मुजफ्फरनगर में चोरी करने के आरोप में चार महिलाएं गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 07:01 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, नौ अक्टूबर (भाषा) मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को चोरी करने के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चोरी के 10,500 रुपये नकद बरामद किए गए। ये महिलाएं कथित तौर पर चोरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह की सदस्य हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चार आरोपियों की पहचान हीरादेवी, वंशिका, प्रियंका और उपासना के रूप में की गई है, जिन्हें चथवाल पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत आने वाले दधेरू गांव में एक बैंक के पास से पकड़ा गया।
अनुमंडल अधिकारी कुलदीप कुमार के मुताबिक, ये महिलाएं बैंक ग्राहकों से नकदी चुराने की योजना बना रही थीं।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के पास से 30 सितंबर को बैंक से लौट रहे एक किसान से चुराए गए 40,000 रुपये में से 10,500 रुपये नकद बरामद किए गए।
सभी चारों आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से हैं और उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके गिरोह के सदस्य अन्य राज्यों में सक्रिय हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency