एनटीपीसी परिसर में तेंदुआ दिखाई दिया, पकड़ने के प्रयास तेज

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 01:48 PM (IST)

नोएडा,11अक्टूबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा स्थित राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के संयंत्र में सीसीटीवी कैमरे में सात अक्टूबर को तेंदुए की तस्वीरें देखाई दी हैं,जिसके बाद परिसर में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीपीसी परिसर में तेंदुआ दिखाई देने के बाद उन्होंने एनटीपीसी प्राधिकार को पत्र लिखा है, जिसमें सुरक्षा के सभी उपाय करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए एनटीपीसी परिसर में कई जगह जाल लगाया गया है। वन विभाग व एनटीपीसी के कर्मचारी संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि तेंदुआ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency