सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी को जिंदा जलाने के मामले में आरोपी दंपति गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 10:47 PM (IST)

आगरा, 13 अक्टूबर (भाषा) आगरा में सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी को जिंदा जलाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


आगरा की पुष्पांजलि ईको सिटी कॉलोनी में सेना से सेवानिवृत्त अनिल कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। पिछले दिनों अनिल के बेटे आयुष का पड़ोसी भरत खरे के बेटे बिट्टू से झगड़ा हो गया था। इस मामले में विवाद के बाद भरत खरे ने सात अक्टूबर को ताजगंज थाने में अनिल और संगीता के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया।


मामले में समझौते के लिए रविवार को भरत खरे और अनिल पक्ष के लोगों के बीच कालोनी में पंचायत हुई थी। अनिल द्वारा थाना ताजगंज में दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाए हैं कि पंचायत में समझौते के एवज में दस लाख रुपए की मांग की गई और उनकी पत्नी संगीता से पैर छूकर माफी मांगने की बात कही गई, जिस पर संगीता अपने घर चली गई।


अनिल ने आरोप लगाए हैं कि भरत खरे और उनकी पत्नी सुनीता, दीपक, सोनू सहित दस-बारह लोग संगीता के पीछे गए और उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

उन्होंने कहा कि संगीता की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई।

महिला को जलाने के आरोप पर मंगलवार को एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने कहा कि चार नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भरत खरे और सुनीता खरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency