गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 139 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 02:30 PM (IST)

नोएडा, 14 अक्टूबर (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए हैं जबकि 167 लोगों को उपचार के दौरान ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली।
जनपद में संक्रमण की वजह से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके साथ कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या यहां 61 हो गई है।

जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि बुधवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 139 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है तथा जनपद में संक्रमण के मामले बढ़कर 15,327 हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि 167 लोगों को उपचार के दौरान ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली तथा अब तक 13,738 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
त्यागी ने बताया कि यहां 1,528 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency