नौकरी छूटने से प्रवासी मजदूर ने की खुदकुशी, मानसिक तनाव के चलते छात्रा ने भी दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 02:35 PM (IST)

नोएडा, 14 अक्टूबर ( भाषा) नोएडा के जलपुरा गांव में किराए पर रहने वाले एक प्रवासी मजदूर ने नौकरी छूटने की वजह से आत्महत्या कर ली। मृतक की नवंबर माह में शादी थी।
इसके साथ ही थाना बीटा- दो क्षेत्र के सेक्टर बीटा- 2 में रहने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते अपनी जान दे दी।

पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के जलपुरा गांव में रहने वाला उमाशंकर प्रसाद (30 वर्ष) ग्रेटर नोएडा मैं स्थित एक पेन बनाने वाली नामी कंपनी में काम करते था।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उसकी नौकरी छूट गई थी। नवंबर माह में उसकी शादी होने वाली थी।
उन्होंने बताया कि उमाशंकर ने मंगलवार की देर रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिचितों ने बताया कि नौकरी छूटने की वजह से वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा -दो क्षेत्र के सेक्टर बीटा- दो में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा कुमारी रिंकी ने बीती रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency