ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाएगी योगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 10:30 PM (IST)

लखनऊ, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बृहस्पतिवार को राज्य के सभी 75 जिलों में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाएगी।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सरकार ने आज ''# हाथ धोना रोके कोरोना'' से एक सोशल अभियान भी शुरू किया। इसका मकसद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नियमित अंतराल पर हाथ धोने के लिए प्रेरित करना है।

प्रवक्ता ने बताया कि ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम पंचायत, नगरीय तथा ग्रामीण शासी इकाइयां समेत विभिन्न विभाग सहयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के साथ-साथ पंचायत तथा महिला एवं बाल विकास विभागों के अधिकारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency