दारुल उलूम देवबंद ने अपने वार्षिक बजट में कटौती की

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 09:49 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 15 अक्टूबर (भाषा) मदरसा दारुल उलूम देवबंद की प्रबंधन समिति ने कोविड-19 महामारी के बीच इस वर्ष के अपने वार्षिक बजट में कटौती करने का फैसला लिया है। इसे पिछले वर्ष के 36 करोड़ रुपये के मुकाबले कम करके 30 करोड़ रुपये रखने का फैसला लिया गया है।

समिति ने यह भी निर्णय लिया कि महामारी के कारण पिछले छह महीने से भी अधिक समय से बंद इस संस्थान को आने वाले नवंबर महीने में छात्रों के लिए दोबारा खोला जाएगा और इस दौरान केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

इस्लामिक संस्थान के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के मुताबिक, अभी स्थानीय छात्रों के अलावा नए दाखिलों की अनुमति नहीं दी जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static