मिशन शक्ति अभियान : उप्र अभियोजन विभाग ने वेबसाइट व यू-ट्यूब चैनल की शुरूआत की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 07:23 PM (IST)

लखनऊ, 20 अक्‍टूबर (भाषा) उत्‍तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने अभियोजन विभाग की वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल की शुरूआत की।

मंगलवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्‍मान एवं न्‍याय के लिए शारदीय नवरात्र में गत 17 अक्‍टूबर से मिशन शक्ति अभियान शुरू किया गया है।
जारी बयान में अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन आशुतोष पांडेय ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
आशुतोष पांडेय के मुताबिक मिशन शक्ति अभियान के तहत 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बीते 24 घंटे में अभियोजन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रभावी पैरवी के जरिये महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के विरूद्ध अपराध के मामलों में 23 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा कराने, 31 अभियुक्तों को कारावास एवं अर्थदंड से दण्डित कराने तथा 49 मामलों में 51 अभियुक्तों की जमानत खारिज कराने में सफलता मिली है।
पांडेय ने बताया कि इसके अलावा महिला व बाल अपराध से जुड़े 28 अपराधियों को जिला बदर करा दिया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static