आगरा में कोविड-19 के 44 नये मरीज सामने आए, एक की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 10:15 PM (IST)

आगरा,23 अक्टूबर (भाषा) आगरा जिले में शुक्रवार को 44 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।। इसके साथ ही जिले में अबतक सामने आए कुल मामलों की संख्या 6,943 हो गई है।

वहीं, कोविड-19 से एक और मरीज की मौत होने के साथ जिले में अबतक कुल 141लोगों की जान जा चुकी है।

आगरा में शुक्रवार को 56 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिन्हें मिलाकर अबतक 6,368 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जिले में इस समय 434 मरीज उपचाराधीन हैं। इन आंकडों की पुष्टि जिलाधिकारी पीएन सिंह ने की है।

आगरा में अबतक 2,48,521 नमूनों की जांच गई है और मरीजों के ठीक होने की दर 91.72 प्रतिशत है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency