भाजपा प्रत्याशी ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:20 AM (IST)

लखनऊ, तीन नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश की नौगांवा सादात सीट पर मंगलवार को हो रहे उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी संगीता चौहान ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए मांग की है कि पर्दानशीं महिलाओं का बुर्का हटवाकर ही उन्हें वोट डालने दिया जाए।
संगीता ने संवाददाताओं से कहा, ''''फर्जी मतदान हो रहा है, मगर प्रशासन इसे समझ ही नहीं पा रहा है। हम बार—बार कह रहे हैं मगर वह सुन नहीं रहा है। बुरका हटाकर ही मतदान होना चाहिये। पहचान पत्र से जांच होनी चाहिये। यह कानून के मुताबिक न्यायोचित होगा।'''' उन्होंने कहा, ''''यह फर्जी मतदान रोका जाना चाहिये, क्योंकि यह लोकतंत्र के लिये खतरनाक है।'''' प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह इन आरोपों की जांच कराएंगे।
अमरोहा जिले की नौगांवा सादात सीट यहां से विधायक चुने गये कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के कारण रिक्त हुई है। भाजपा ने इस सीट के उपचुनाव में चौहान की पत्नी संगीता को टिकट दिया है। इस सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static