उत्तर प्रदेश में किसानों के लिये आधा हुआ मण्डी शुल्क

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:53 PM (IST)

लखनऊ, पांच नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मण्डी शुल्क की दर में 50 फीसद की कटौती करने के निर्देश दिये हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि योगी ने किसानों के लिये मण्डी शुल्क की दर को दो प्रतिशत से घटाकर एक फीसद करने के आदेश दिये हैं। इस निर्णय से बड़ी संख्या में राज्य के तमाम किसान लाभान्वित होंगे।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मण्डियों के विकास के लिए लिया जा रहा आधा प्रतिशत विकास शुल्क यथावत रहेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency