मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेती महिला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 10:43 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 11 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्कूल वर्दी की आपूर्ति करने वाले से 50 हजार रुपये की कथित घूस लेने के आरोप में बुधवार को एक महिला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।
कैराना में तैनात सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राज लक्ष्मी को निरीक्षक पुष्प गर्ग की अगुवाई वाली भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शामली में उनके घर पर छापेमारी के दौरान हुई है।

पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) कुंवर अनूप सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में वर्दी की आपूर्ति करने वाले सत्यपाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक स्कूल में वर्दी की आपूर्ति करने के लिए अधिकारी ने उनसे रिश्वत मांगी है।
सतर्कता दल ने लक्ष्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency