नोएडा में रैंडम जांच में नौ लोग संक्रमित मिले

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 10:35 PM (IST)

नोएडा, 19 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली से आने वाले लोगों की बृहस्पतिवार को हुई रैंडम जांच में नौ लोग संक्रमित मिले हैं। कुल 178 व्यक्तियों की एंटीजन किट से रैंडम जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि आज बॉटनिकल गार्डन और अशोक नगर बॉर्डर पर रैंडम जांच के लिए अभियान चलाया गया। बृहस्पतिवार की शाम तक बॉटानिकल गार्डन पर 94 तथा अशोक नगर बॉर्डर पर 84 लोगों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि जांच में नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि अशोकनगर बॉर्डर पर तीन लोग संक्रमित मिले, जबकि बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर छह व्यक्ति संक्रमित पाए गए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency