उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,840 नए मामले, 20 और लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 08:32 PM (IST)

लखनऊ, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 20 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,840 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 5,21,988 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को मीडिया को ताजा आंकड़ों से अवगत कराया।

उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,840 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके सापेक्ष इसी अवधि में 2,220 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। राज्‍य में इस समय 23,357 लोगों का उपचार चल रहा है और बीमारी को मात देने वालों की संख्‍या 4,91,131 हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में 10,395 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 2,167 लोगों का निजी अस्पतालों में तथा शेष अन्य का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

उन्‍होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 और रोगियों की मौत होने के बाद अब तक इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7,500 हो गई है।
स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 382 नए मामले लखनऊ में सामने आए हैं। इसी अवधि में गाजियाबाद में 255, मेरठ में 249, गौतमबुद्धनगर में 175 और कानपुर नगर में 162 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में लखनऊ में सर्वाधिक चार लोगों की मौत हुई है जहां अब तक 954 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। कानपुर नगर में अब तक 761, मेरठ में 375, वाराणसी में 362 और गोरखपुर में 315 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

अपर मुख्‍य सचिव ने कहा कि राज्‍य में अब मरीज़ों के ठीक होने की दर 94.08 प्रतिशत हो गई है।

प्रसाद ने दिल्‍ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि का जिक्र करते हुए राज्य के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency