धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए : मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 09:22 PM (IST)

लखनऊ, 23 नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा ना हो।

उन्होंने अधिकारियों को धान क्रय प्रक्रिया की सख्त निगरानी करने और क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को मूंगफली की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।

सरकारी द्वारा जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को आलू, प्याज सहित आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त हो। इस सम्बन्ध में सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश देते हुए उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static