दिल्ली-नोएडा में 147 लोगों की औचक कोविड-19 जांच, सात के संक्रमित होने की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 07:33 PM (IST)

नोएडा, 25 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को दिल्ली-नोएडा सीमा पर 147 लोगों की औचक कोविड-19 जांच एंटीजन जांच किट से की गई जिनमें से सात लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
जिलाधिकारी एलवाई सुहास ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की नियमित रूप से दिल्ली-नोएडा सीमा पर औचक जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आज दो स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाए जिनमें दिल्ली से आने वाले लोगों की औचक जांच की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि एक टीम ने डीएनडी सीमा पर 57 व्यक्तियों की एंटीजन जांच की जिनमें से तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि दूसरी टीम ने हरि दर्शन सीमा पर 90 लोगों की जांच की जिनमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency