मोदी का संसदीय कार्यालय बेचने के लिए विज्ञापन आनलाइन साइट पर डाला, चार आरोपी हिरासत में

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 05:48 PM (IST)

वाराणसी, 18 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को ‘‘बेचने’’ के लिए एक ऑनलाइन साइट पर कथित तौर पर विज्ञापन डालने के आरोप में वाराणसी के भेलुपुर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत लिया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जवाहर नगर स्थित संसदीय कार्यालय को साढ़े सात करोड़ रुपये में बेचने के लिए कार्यालय की चार तस्वीरें ऑनलाइन साइट पर बेचने के लिए डाली गई थीं। पुलिस ने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय बेचने के लिए उसकी तस्वीर ऑनलाइन साइट पर डालने का मामला संज्ञान में आया था। उन्होंने बताया कि भेलुपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विज्ञापन में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को दो मंजिला और चार कमरे का बताया गया था। उन्होंने बताया कि विज्ञापन में कार्यालय को 6500 वर्ग फुट का बताया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency