उप्र: मुख्यमंत्री ने मऊ में 27 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 10:57 PM (IST)

लखनऊ, 21 दिसम्बर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनपद मऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में 136 करोड़ रुपए से अधिक की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इनमें 60.75 करोड़ रुपए लागत की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 75.60 करोड़ रुपए लागत की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 12 विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 34 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए।

एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के हितों में केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून पास किये गये हैं। कृषि कानून किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि यह पूर्णतया भ्रामक है कि कृषि कानून लागू होने से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समाप्त हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि किसान के खेत पर कब्जा होने की बात भी भ्रामक है। अनुबंध खेती में सरकार किसानों का हित सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static