लॉकडाउन के बाद नोएडा मेट्रो में एक दिन में सबसे ज्यादा यात्रियों ने किया सफर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 10:07 PM (IST)

नोएडा, पांच जनवरी (भाषा) लॉकडाउन के बाद शुरू हुई नोएडा मेट्रो रेल में सोमवार को 10,418 यात्रियों ने यात्रा की। कोविड-19 के बाद से शुरू हुई एनएमआरसी में यह एक दिन में यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या है।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रवक्ता संध्या ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन बंद कर दी गई थी। तब इसकी औसत दैनिक यात्री संख्या 22,758 थी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद यह सेवा सितंबर माह से शुरू हुई है। लेकिन कोविड-19 के संक्रमण की डर से इस रूट पर यात्री कम आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चार जनवरी सोमवार को 10,418 यात्रियों ने एनएमआरसी मेट्रो रेल में यात्रा की। यह संख्या दिसम्बर माह की अपेक्षा काफी अच्छी है।
उन्होंने बताया कि एनएमआरसी कोविड- 19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय कर रहा है। उनके अनुसार 371 कर्मचारियों का कोरोना परीक्षण किया गया है। मंगलवार को प्राप्त हुई इनकी रिपोर्ट में किसी में भी संक्रमण नहीं मिला है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency