कोविड-19 संक्रमित 10 और लोगों की मौत, 516 नए मरीज

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 08:16 PM (IST)

लखनऊ, 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 10 और लोगों की मौत हो गई तथा 516 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 10 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,504 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा चार मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। उसके अलावा अयोध्या में दो तथा वाराणसी गोरखपुर, उन्नाव और कन्नौज में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 516 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 121 नए मरीजों का लखनऊ में पता लगा है। प्रदेश में इस वक्त 10,864 लोगों का कोविड-19 का इलाज किया जा रहा है।
प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 5,74,312 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 96.74 प्रतिशत हो गई है।
उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 1,23,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक दो करोड़ 54 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 1500 से ज्यादा स्थानों पर कोविड-19 टीका लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency