ढाई करोड़ रूपये का गांजा बरामद : दो तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 12:30 AM (IST)

लखनऊ, 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग ढाई करोड़ रुपए मूल्य का गांजा बरामद किया।
एसटीएफ के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सूचना मिलने पर बल की टीम ने सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में स्थित मारकुंडी इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों रामसिंह ननका और संजय सिंह पटेल को पकड़ कर उनके कब्जे से ढाई करोड़़ रुपए मूल्य का 10.62 क्विंटल गांजा बरामद किया।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओडिशा से लाए गए गांजे की तस्करी की जा रही है। यह भी पता लगा कि भारी मात्रा में गांजे से लदा एक ट्रक ओडिशा से प्रयागराज जाने वाला है। इस पर एसटीएफ की टीम ने रास्ते में सोनभद्र जिले में भूसे से लदे एक ट्रक की तलाशी ली तो भूसे की बोरियों के बीच में गांजा पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा ओडिशा के बलनगीर से लाया जा रहा था, जिसे प्रयागराज के गंगोत्री नगर के एक निवासी ने मँगाया था।
सूत्रों ने बताया कि अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency