गाजियाबाद, नोएडा,फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ की श्रेणी में

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 06:17 PM (IST)

नोएडा,15 जनवरी (भाषा) गाजियाबाद, नोएडा,फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ की श्रेणी में वहीं गुरूग्राम में लगातार दूसरे दिन ‘‘बेहद खराब’’ की श्रेणी में दर्ज की गई।

सरकारी एजेंसी की ओर से जारी आंकडों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार शुक्रवार को नोएडा में एक्यूआई 477 दर्ज की गई, गाजियाबाद में एक्यूआई 460, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 461 , दिल्ली में एक्यूआई 462 ,बागपत में 351, बुलंदशहर में 450, हापुड़ में 116, फरीदाबाद में 474, गुरुग्राम में 348, आगरा में 358,बल्लभ गढ़ में 312, भिवानी में 140 और मेरठ में 375 एक्यूआई दर्ज की गई।
नोएडा के प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को प्रदूषण विभाग,नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दंडात्मक कार्रवाई की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency