उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के 321 नए मामले, छह मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 10:16 PM (IST)

लखनऊ, 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 321 नए मामले आए तथा छह और मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और लोगों की मौत हो गयी। प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8597 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 321 नए मामले आए तथा इसी दौरान 345 मरीज ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा 63 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 19 और मेरठ में 16 नए मामले सामने आए हैं।

कुमार ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 7717 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक प्रदेश में कुल 5,97,823 लोग कोरोना से संक्रिमत हुए हैं, जिनमें से 5,81,509 लोग ठीक हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,39,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के दो करोड़ 66 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency