नोएडा के निजी अस्पताल में बम होने की झूठी सूचना दी

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 05:54 PM (IST)

नोएडा, 21 जनवरी (भाषा) नोएडा के एक निजी अस्पताल में बम होने की किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई। बाद में यह सूचना झूठी पायी गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल के लैंडलाइन पर फोन करके कहा कि अस्पताल के बेसमेंट में बम रखा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर बम निरोधक दस्ता, पुलिस की टीम तथा विधि विज्ञान की टीम पहुंची। उन्होंने बताया कि पूरे अस्पताल की जांच की गई, कई घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद सूचना झूठी पाई गई।
यह अस्पताल भाजपा नेता एवं गौतम बुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा का है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency