मुंबई की सर्राफा दुकान में लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 04:41 PM (IST)

लखनऊ, 27 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मुंबई में एक सर्राफा की दुकान पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूटे गए आभूषण और असलहे बरामद करने का दावा किया।
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि पिछली सात जनवरी को मुंबई की मीरा रोड स्थित एक आभूषण की दुकान पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को चिनहट थानाक्षेत्र के देवा मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों विनय कुमार, दिनेश निषाद और शैलेंद्र कुमार मिश्र के कब्जे से लूटे गए चार हार, 10 लॉकेट, दो कंगन, हीरे के छोटे-बड़े नग, 45 अंगूठियां और उनके टुकड़े, 527000 रुपये नकद तथा लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए।
उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने मीरा रोड स्थित “एस कुमार गोल्ड एण्ड डायमंड शॉप’’ में लूटपाट की घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश एसटीएफ से मदद मांगी थी। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के बीच एसटीएफ को यह सूचना मिली कि लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य बुधवार को लखनऊ के चिनहट इलाके में किसी प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान की टोह लेने और लूटपाट करने के लिए आने वाले हैं इस पर एसटीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर इन बदमाशों को पकड़ लिया।
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए बदमाश विनय कुमार सिंह ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि उसके गिरोह ने प्रदेश व देश के कई बड़े आभूषण प्रतिष्ठानों को लूटने की योजना बना रखी थी, जिनमें गोवा में कैसिनो, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सुभाष चौराहे के पास स्थित ज्वेलर्स शॉप और लखनऊ के फन माल के पड़ोस में स्थित बड़ा आभूषण प्रतिष्ठान शामिल है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency