ईमानदारी से की गई कोशिश होती है सफल: उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 06:49 PM (IST)

लखनऊ, 13 फरवरी (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार, 2021 के लिए चयनित राज्य के पांच बच्‍चों को सम्मानित करने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को कहा कि ईमानदारी से की गई कोशिश सफल होती है।

मुख्‍यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर इस कार्यक्रम का अयोजन किया गया था।
राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार अपने संबोधन में योगी ने कहा, ‘‘वीरता, विद्वता, नवाचार, खेल, कला और संगीत के विलक्षण प्रतिभा संपन्न इन बच्चों ने स्वयं को पहचाना और फिर अपनी विशिष्टता को उत्कृष्ट बनाने के लिए पूरा प्रयास किया।''''
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य से चयनित प्रत्येक बच्चे को 51,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2021 के लिए उत्तर प्रदेश के जिन पांच बच्चों का चयन हुआ है, उनमें लखनऊ, बाराबंकी, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और प्रयागराज से एक-एक बच्चे शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि ''''इन बच्चों को मिला यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदेश के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणादायी होगा।'''' कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के अभिभावकों को विशेष रूप से बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''''सभी में कुछ न कुछ अलग है, खास है और इस खासियत को सामने लाने की जरूरत है। इसमें अभिभावकों का प्रोत्साहन आवश्यक है।''''
उन्होंने कहा कि ''''हर व्यक्ति को जीवन मे एक अवसर मिलता है, इसे ही अहम मोड़ कहते हैं। समय पर यदि इसकी पहचान कर ली गई, तो महानता प्राप्त होना तय है।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency