जिला एवं सत्र न्यायालय अगले दो दिन के लिए बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 09:40 PM (IST)

लखनऊ, सात अप्रैल (भाषा) लखनऊ कचहरी के कुछ कर्मियों के कोविड-19 संक्रमित होने और प्रदेश में इस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायालय को अगले दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रभारी जिला न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायालय को अगले दो दिन के लिए बंद कर दिया है। अब अदालत 12 अप्रैल को खुलेगी। इन दो दिनों के दौरान संपूर्ण कचहरी परिसर को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके पूर्व गत पांच अप्रैल को जिला कचहरी के कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे। इनमें से दो कर्मचारी एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए गए जबकि उनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट आज नहीं मिल सकी।
इस बीच, सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जिला न्यायाधीश से गुजारिश की है कि वह मौजूदा परिस्थितियों में किसी वकील के अदालत में जिरह या अन्य कार्यवाही के लिए पेश नहीं होने पर कोई विपरीत आदेश पारित न करें।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency