नोएडा पुलिस की हिरासत से भागे व्यक्ति को एटा से गिरफ्तार किया गया

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 01:20 PM (IST)

नोएडा, 11 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस अभिरक्षा से भागे एक अभियुक्त को थाना कासना पुलिस ने एटा जिले से गिरफ्तार कर लिया।

अपर उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने रविवार को बताया कि थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने एक छात्रा को घर में घुसकर धमकी देने के आरोप में राजन नाम के शख्स को मार्च में गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि राजन जिला कारागार लुक्सर में बंद था और उसकी तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए उसे आठ अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया।
अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने निलंबित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से भागे कैदी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थी और शनिवार देर रात को पुलिस की एक टीम ने एटा जिले से राजन को गिरफ्तार कर लिया।
पांडे ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से भागने के बाद अभियुक्त एटा में रहने वाली अपनी नानी के घर जाकर छुप गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static