आगरा में कोविड- 19 टीका लगवाने के बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ी, मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 08:28 PM (IST)

आगरा, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले डौकी थाना क्षेत्र में सोमवार को टीका लगवाये जाने के बाद 65 वर्ष के व्यक्ति की मौत हो गयी। परिजनों ने इसकी जानकारी दी ।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह (65) अपने गांव टीकतपुरा से डौकी स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का टीका लगवाने गये थे, टीका लगवाने के बाद वह घर पहुंचे जहां देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद राजेंद्र सिंह के परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी ।

सूचना मिलते ही थाना डौकी इंसपेक्टर अशोक कुमार मय घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मरने वाले बजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कुमार ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पता चलेगी कि उसकी मौत वैक्सीन से हुई या अन्य वजह से।
इस बीच, जिला प्रशासन ने बताया कि आगरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11602 हो गयी है, इनमें से 10669 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और जिले में 751 मरीज उपचाराधीन हैं ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency