गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 226 नए मामले, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 03:41 PM (IST)

नोएडा, 13 अप्रैल (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,958 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया, ‘‘सोमवार तथा मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित चार और मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गयी और मंगलवार सुबह तक संक्रमण के 226 नए मामले सामने आये।’’
दोहरे ने बताया कि नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में 1,500 से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है। जनपद में अब तक 26,300 से अधिक मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि जिले में अब तक 27,958 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। वहीं कोविड-19 से अब तक 97 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने और साफ सफाई जैसे कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में मृत्यु दर 0.3 प्रतिशत है, जबकि 94.5 प्रतिशत मरीज उपचार के दौरान ठीक हुए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency