गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 497 नये मामले सामने आये, दो और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 11:13 PM (IST)

नोएडा, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 497 नये मामले सामने आये और दो और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 497 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हजार से ज्यादा हो गई। वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 100 हो गई।
डॉक्टर दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 2626 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 26,699 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ सफाई का ध्यान रखें तथा जरूरत हो तभी घर से निकलें।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency