राष्ट्रीय लोकदल मेरठ में किसान बलिदान स्मारक बनाएगा : चौधरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 11:42 AM (IST)

लखनऊ, 17 अप्रैल (भाषा) उत्‍तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किसानों के लिए एक स्मारक बनाने की योजना बनाई है। यह स्मारक किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों की स्मृति में बनेगा।

राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर ''किसान बलिदान स्मारक'' की घोषणा की। चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट किया '''' 141 दिन, 350 से ज्यादा किसान शहीद। आने वाली पीढ़ियां खेती-किसानी बचाने के लिए त्याग को याद रखें।''''
उन्होंने आगे लिखा '''' मेरठ क्रांति भूमि पर ''किसान बलिदान स्मारक'' का निर्माण करेगा राष्‍ट्रीय लोकदल।''’
चौधरी ने अपील की है कि जो डिजाइन में सहयोग करना चाहते हैं, वे संपर्क करें। यह स्‍मारक लगभग एक एकड़ भूमि में फैला होगा।

इस बारे में पीटीआई-भाषा से बातचीत में जयंत चौधरी ने कहा कि उनके पास मेरठ में कुछ जमीन है जिस पर पहले कार्यालय बनाने की योजना थी लेकिन अब वहां किसान बलिदान स्मारक बनेगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency