कोविड-19 : वाराणसी में 1,000 बिस्तरों वाला अस्थाई अस्पताल बनेगा

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 06:47 PM (IST)

वाराणसी, 19 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 1,000 बिस्तरों वाला अस्थाई अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है।

जिला प्रशासन के अनुसार कोविड-19 की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए आज सोमवार को एमएलसी ए. के. शर्मा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित डीआरडीओ, बीएचयू, सीपीडब्ल्यूडी, विद्युत के अधिकारी शामिल रहे।

जिला प्रशासन के अनुसार, यह अस्थाई अस्पताल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्टेडियम में बनेगा और तमाम सुविधाओं से लैस होगा। डीआरडीओ इस अस्पताल का निर्माण कार्य दो सप्ताह में पूरा करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency