कोरोना वायरस की तीसरी लहर से ग्रामीणों को बचाने की पूरी तैयारी होनी चाहिए : मायावती

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 12:40 PM (IST)

लखनऊ, 18 जून (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर से बचाने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए।

बसपा नेता ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 रोधी टीकाकरण में जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो। वैसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए। बसपा की सभी राज्य सरकारों से यह माँग है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश में जनजीवन और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा कोरोना वायरस से उत्पन्न विभिन्न जन समस्याओं के निदान के लिए सभी सरकारों को निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी है वरना देश की आत्मर्निभरता और अस्मिता पर असर होने का खतरा है तथा लोगों को फिर बुरे दिन और अधिक परेशान करेंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static