नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 12:17 AM (IST)

नोएडा, 13 जुलाई (भाषा) नोएडा पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि मंगलवार रात थाना बीटा-2 पुलिस चुहड़पुर अंडरपास के पास जांच कर रही थी। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया लेकिन बदमाश मौके से भागने लगा। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली वसीम नामक बदमाश के पैर में लगी है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वसीम की गिरफ्तारी पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि आरोपी हत्या के प्रयास तथा थाना लूट के प्रयास के मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि उसके ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency