उप्र में नदी पार करते हुए डूबने से दंपति की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 10:58 AM (IST)

मुजफ्फरनगर, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बुधवार को घोड़ागाड़ी से नदी पार कर रहे एक दंपत्ति की डूबने से मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुल की कमी का मुद्दा उठाते हुए प्रदर्शन किया।

पुलिस ने बताया कि नीतू कश्यप, उसकी पत्नी रूबी और रिश्तेदार गौतम मतनावली गांव में चारे के साथ घोड़ागाड़ी में बैठ नदी पार कर रहे थे लेकिन इसका संतुलन बिगड़ने से वे नदी में गिर गए।

कांधला थाना प्रभारी (एसएचओ) रोजेंट त्यागी ने बताया कि गौतम को ग्रामीणों ने बचा लिया और अभी वह अस्पताल में भर्ती है।

इसी बीच ग़ुस्साए ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शव को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में पुलिस ने उनका गुस्सा शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency