उत्तर प्रदेश : कोविड-19 से और एक व्यक्ति की मौत, 53 नए मरीज

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 07:24 PM (IST)

लखनऊ, 22 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से मथुरा में एक मरीज मौत हुई है। राज्य में अभी तक महामारी से कुल 22,743 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 53 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वहीं, इसी अवधि में 56 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस वक्त 1,028 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

प्रदेश में अब तक 17,08,057 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 16,84,286 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक छह करोड़ 33 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,34,000 नमूनों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टीके की अब तक चार करोड़ 20 लाख खुराक लोगों को दी जा चुकी है जिसमें से तीन करोड़ 51 लाख लोगों को पहली खुराक दी गई है।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कोविड-19 प्रबंधन के मामले में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की पीठ थपथपाई और कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को उत्तर प्रदेश के नक्शेकदम पर चलना चाहिए।

नाईक ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के मुकाबले 6.71% ज्यादा आबादी वाले उत्तर प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों का प्रतिशत मात्र 0.29 है। वहीं, महाराष्ट्र में यह 24.55 है। साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 1,27,097 है जबकि उत्तर प्रदेश में इनकी तादाद 22,728 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static