दनकौर में तेज बारिश के कारण मकान ढहा, मलबे के दबे दो बच्चे निकाले गए

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 01:11 PM (IST)

नोएडा, एक अगस्त (भाषा) थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा दनकौर में तेज बारिश के चलते रविवार तड़के एक मकान ढह गया। इस घटना में उसके दो बच्चे मलबे के नीचे दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों ने बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दनकौर कस्बा के निवासी सगीर का मकान रविवार सुबह को तेज बारिश के चलते गिर गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सगीर की बेटी सानिया (पांच) और बेटा फरान (दो) मलबे में दब गए थे।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से मलबे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला, तथा अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static