पुलवामा हमले के शहीद की पत्नी से मिले रालोद मुखिया जयंत चौधरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 10:50 PM (IST)

आगरा,10 अगस्त (भाषा) रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को आगरा में पुलवामा हमले में शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मांगों को सात दिन में पूरा करें नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।
चौधरी हवाई अड्डे से सीधे कहरई पहुंचे। वहां पुलवामा हमले में शहीद कौशल किशोर रावत के परिवार से मुलाकात की। उनकी पत्नी ममता रावत ने उन्हें बताया कि पति के शहीद होने के बाद सरकार ने जो वायदे किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। आरोप लगाया कि जब वह रविवार को मुख्यमंत्री से मिलने जा रही थीं, तो उन्हें रोक लिया गया।
ममता रावत के मुताबिक अभी तक केवल स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखा गया है। इस पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार ने ममता रावत से जो अभद्रता की, वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि परिजनों की सभी मांगे पूरी की जाएं, जमीन दी जाए। अगर सात दिन में मांगे पूरी नहीं हुई तो रालोद कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शहीदों का ख्याल नहीं रख रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static