नोएडा में किसानों का धरना, 100 से अधिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 04:13 PM (IST)

नोएडा, दो सितंबर (भाषा) विभिन्न मांगों को लेकर 81 गांवों के किसान आज भी नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे, और वहां पहले से ही तैनात पुलिस बल ने किसानों को हरौला गांव के पास घेर लिया तथा करीब सवा सौ किसानों एवं किसान नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।
किसानों की आबादी निस्तारण, मुआवजा तथा 10 प्रतिशत के हिसाब से भूखंड आवंटन समेत विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे किसान नेता सुखबीर पहलवान समेत 33 लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के चलते धारा 144 लगी है। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले बृहस्पतिवार को भी सवा सौ किसान तथा कांग्रेस नेता अनिल यादव नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के लिए आए।
पुलिस ने उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि वह किसान हैं, तथा उनकी लड़ाई पुलिस से नहीं बल्कि नोएडा प्राधिकरण से है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency