उप्र: कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत , 33 नए मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 08:07 PM (IST)

लखनऊ, 14 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा 33 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रयागराज में कोविड-19 संक्रमित की एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,884 हो गई है।
इस अवधि में 33 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इसी दौरान 25 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 181 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक लाख 91 हजार नमूनों की जांच की गई। इस अवधि में राज्य के 75 में से 32 जिलों में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं मिला।
रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 48% आबादी को कोविड-19 टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। राज्य में अब तक आठ करोड़ 69 लाख खुराक लगाई जा चुकी हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency