नोएडा में किसानों का धरना 15वें दिन भी जारी रहा

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:33 AM (IST)

नोएडा, 15 सितंबर (भाषा) यहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना बुधवार को लगातार 15वें दिन भी जारी रहा।

आबादी निस्तारण, मुआवजा तथा 10 प्रतिशत के हिसाब से भूखंड आवंटन समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान हरौला के बारात घर में धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो वे एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेंगे।
धरने की अगुवाई कर रहे किसान सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसान पिछले 15 दिनों से हरौला के बारात घर में शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन प्राधिकरण उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगे यदि जल्द पूरी नहीं हुई तो किसान एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static