नोएडा में एफसीआई के एक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:41 AM (IST)

नोएडा, 22 सितंबर (भाषा) थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में कार्यरत एक व्यक्ति की बुधवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू (द्वितीय) सोसायटी में रहने वाले आलोक सिंह को गंभीर हालत में उनके परिजन ने नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static