उत्तर प्रदेश में आश्रम मालिक को धमकाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 01:04 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 26 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शुक्रताल में एक आश्रम मालिक को धमकी देने और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी राजकुमार राणा के अनुसार विकास पंवार और संजीव संगम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504, 506 और 387 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं।

गोदिया मठ आश्रम के मालिक ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा था कि शनिवार को दो हथियारबंद लोग उनके पास आए और रंगदारी मांगी। उन्होंने कहा कि लोगों ने जब घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो वे फरार हो गए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static