उत्तर प्रदेश : कक्षा में डांस करते हुए वीडियो वायरल होने पर पांच शिक्षक निलंबित

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 12:27 AM (IST)

आगरा, 26 सितंबर (भाषा) जिले के एक स्कूल की कक्षा में डांस करते हुए वीडियो वायरल होने पर उसमें दिख रहे प्राथमिक स्कूल के पांच शिक्षकों को ‘अनैतिक व्यवहार’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने रविवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त इन शिक्षकों को शनिवार को निलंबित किया गया।

खाली कक्षा में डांस करते हुए शिक्षकों का यह वीडियो बृहस्पतिवार को ऑनलाइन दिखा। इसके बाद आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच की।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अछनेरा के सधन स्थित प्राथमिक विद्यालय के सभी पांच सहायक शिक्षकों और प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। चार शिक्षकों ने जवाब दिया है, लेकिन एक ने नहीं दिया है।’’
उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने के कारण पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static