उत्तर प्रदेश सरकार ने खत्म किया कोरोना कर्फ्यू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 07:02 PM (IST)

लखनऊ, 20 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की स्थिति में लगातार सुधार के मद्देनजर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए जाने वाले ''कोरोना कर्फ्यू'' को समाप्त करने का ऐलान किया है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए जाने वाले कोरोना कर्फ्यू को अब समाप्त कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को इस आशय का आदेश भेजा जा चुका है।

राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन की समाप्ति के बाद कोरोना कर्फ्यू के रूप में रात में पाबंदियां जारी रखी थीं।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। राज्य में इस वक्त 112 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

प्रदेश में अब तक 16 लाख 87 हजार 48 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency