भारतीय टीम के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने के आरोपी पांच लोग हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 12:48 AM (IST)

लखनऊ, 27 अक्टूबर (भाषा) टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान पिछली 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से पराजय के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारतीय टीम के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारतीय टीम के विरुद्ध असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग कर देश विरोधी टिप्पणी करते हुए शांति व्यवस्था भंग की गई है।’’
इसी ट्वीट में बताया गया कि इस संदर्भ में अब तक आगरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर में पांच मुकदमे दर्ज कर सात व्यक्तियों को नामजद किया गया है। उनमें से पांच को हिरासत में लिया जा चुका है। इन मामलों में जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static