कोविड-19 टीके की 13 करोड़ डोज लगाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश : योगी

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 07:54 PM (IST)

लखनऊ, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि यह राज्य देश में कोविड-19 टीके की 13 करोड़ खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है।
योगी ने एक ट्वीट कर कहा, "आज उत्तर प्रदेश कोविड टीके की 13 करोड़ खुराक का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन, कोरोना वॉरियर्स की प्रतिबद्धता तथा अनुशासित जन सहयोग को समर्पित है।" उन्होंने इसी ट्वीट में कहा" अपनी बारी आने पर आप भी अवश्य लगवाएं ''टीका जीत का''..." इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए। हालांकि इसी दौरान 12 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए।
उन्होंने बताया कि राज्य में इस वक्त कोविड-19 संक्रमण के 98 मरीजों का इलाज हो रहा है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 87 हजार 135 लोग संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static