कांग्रेस ने लगाये मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 08:51 AM (IST)

लखनऊ, 22 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए सोमवार को पूछा कि चुनाव आयोग आखिर किसके इशारे पर काम कर रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं संचार विभाग के संयोजक ललन कुमार ने एक ट्वीट में बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के एक अंश को सम्बद्ध करते हुए कहा, "चुनाव आयोग का कारनामा देखिये! उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा नयी मतदाता सूची प्रकाशित की गयी। बख्शी का तालाब विधानसभा के बूथ संख्या 437 में एक मतदाता एवं उसके पिता का नाम ''उत्तर प्रदेश'' लिखा गया है, जिसकी उम्र है 26 वर्ष। यह वोट कौन डालेगा। यह फर्जीवाड़ा किसके इशारे पर?"
कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने काफी दबाव के बाद मतदाता सूची प्रकाशित की है और उसमें भी इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हैं। उन्होंने आयोग से यह बताने को कहा कि वह आखिर किसके इशारे पर काम कर रहा है।
उन्होंने आयोग से मांग की कि वह मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों की तुरंत पड़ताल करके उन्हें सुधारे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static