नोएडा में दहेज हत्या के जुर्म में व्यक्ति को आठ साल जेल की सजा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:43 AM (IST)

नोएडा, सात दिसंबर (भाषा) नोएडा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के दोषी एक व्यक्ति को यहां की एक स्थानीय अदालत ने आठ साल जेल की सजा सुनाई है और मामले में सह-आरोपी व्यक्ति की मां को सात साल जेल की सजा सुनाई है।
अभियोजन अधिकारी ब्रह्मजीत भाटी ने बताया कि नोएडा के फेज-तीन थाने में अक्टूबर 2018 में एक युवक ने मामला दर्ज कराया था कि दहेज के लिए उसकी बहन के पति पंकज और सास श्रीदेवी ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर किया। उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले में सुनवाई के दौरान सभी पक्षों पर गौर करने के बाद पंकज को आठ और श्रीदेवी को सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई और उन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा नहीं करने पर उन्हें छह महीने और सजा काटनी होगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
अभियोजन अधिकारी ब्रह्मजीत भाटी ने बताया कि नोएडा के फेज-तीन थाने में अक्टूबर 2018 में एक युवक ने मामला दर्ज कराया था कि दहेज के लिए उसकी बहन के पति पंकज और सास श्रीदेवी ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर किया। उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले में सुनवाई के दौरान सभी पक्षों पर गौर करने के बाद पंकज को आठ और श्रीदेवी को सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई और उन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा नहीं करने पर उन्हें छह महीने और सजा काटनी होगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

क्या है श्रावणी पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त व पूजन विधि, जानने के लिए करें क्लिक

श्रावण पुत्रदा एकादशी: चाहते हैं श्री कृष्ण जैसी उत्तम संतान तो करें इन मंत्रों का जाप

आरएसपी सांसद प्रेमचंद्रन ने लोकसभा में ‘अग्निपथ योजना विधेयक’ पेश किया

कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई